लखीमपुर खीरी जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई, जिसने प्रशासनिक व्यवस्था और जिम्मेदारों की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। डीएम कार्यालय के सामने, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति खुलेआम पेशाब करता रहा। हैरानी की बात यह रही कि उसी स्थान पर कई महिलाएं खड़ी थीं।