मल्हारगंज: गणेशगंज में पुराने विवाद में मारपीट, जान से मारने की धमकी, मल्हारगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया
इंदौर के मल्हारगंज थाने में शुभम उर्फ साहिल मालवीय नामक युवक ने शिकायत दर्ज कराई कि वह गणेशगंज से जा रहा था। तभी दीपक रायकवार, शिवम मिश्रा, लोहित सुनमोदिया व तेजस कच्छवाह मिले और पुराने विवाद को लेकर नया विवाद करते हुए गालीगलौच करने लगे, जब उन्हें गाली देने से मना किया तो मारपीट कर चोंट पहुंचाई और जान से मारने की धमकी दी।