बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र के सिसवारा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक जर्जर विद्युत पोल गिरने से 40 वर्षीय महिला राधिका की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, राधिका अपने घर के पास आग ताप रही थीं। इसी दौरान पास के नीम के पेड़ की एक डाल विद्युत लाइन पर गिर गई।