टुंडी: टुंडी विधायक ने टुंडी प्रखंड क्षेत्र में 10 मांझी हाउस धूमकुडिया भवन का किया शिलान्यास
Tundi, Dhanbad | Sep 25, 2025 टुंडी प्रखंड क्षेत्र के कुल 10 मांझी हाउस धूमकुडिया भवन का झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक सह टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने गुरुवार शाम करीब 5:00 बजे नारियल फोड़कर विधिवत शिलान्यास किया। मांझी हाउस धूमकुड़िया भवन बनने वाले स्थान में से अरवाटांड़, चकामानपुर, चितरडीह, नयाबहाल, कारीटांड़, मुढरा, केंदुआटांड़, भोस्की, भूराई छोटानागपुर, शामिल है।...