घटना राहतगढ़ सागर रोड अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास की है,,जहाँ पर बाइक सवार मसुरहाई गांव से तेरहवीं कायर्क्रम से बापस अपने गांव पठारी जा रहे थे,,तभी अग्रवाल पंप के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी,,जिसमे ये दोनों बाइक सवार लालचंद और जंगबहादुर चढ़ार बुरी तरह घायल हो गए,,सूचना मिलने पर 112 मौके पर पहुची और घायलों को सिविल आसप्तल राहतगढ़ लाया गया।