डोभी: करमौनी के पास चोरी की रेकी करते 4 में से 2 चोर गिरफ्तार, 2 फरार, पूछताछ जारी
Dobhi, Gaya | Nov 18, 2025 डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी के समीप वाहन चोरी करने के उद्देश्य से एक घर के पास चार लोग चोरी के बाइक के साथ रेकी कर रहा था, जिसका वीडियो सीसीटीवी फुटेज में सोमवार की रात्रि कैद हो गया है। इस घटना के आहत होते ही ग्रामीण जाग गए और चार चोरों में दो को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया,जिसकी सूचना डोभी थाने की पुलिस को दी गई। मौके पर दोनों को डोभी थाने में लाकर पूछताछ