जयसिंहपुर: जयसिंहपुर में दुर्गा पूजा के दौरान पूजा किन्नर ने फीता काटकर की आरती, अन्य भक्तगण भी रहे मौजूद
जयसिंहपुर पुरानी तहसील के सामने दुर्गा पूजा के दौरान पूजा किन्नर ने शुक्रवार को शाम लगभग 7:30 बजे पहुंच कर फीता काटकर आरती की ,इसी दौरान वहां पर और भी साथ में किन्नर मौजूद रही ,जहां पर वहां सहयोगिकरण में डॉक्टर आदित्य सिंह सहित अंशु शुक्ला ,ओम पांडे, रजनीश पांडे सहित भक्तगण वहां पर सैकड़ो की संख्या में ,मौजूद रहे