पचपदरा: मारवाड़ के तीर्थराज श्री रणछोड़ राय मंदिर खेड़ में कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली पर मेला आयोजित हुआ
मारवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थराज श्री रणछोड़ राय मंदिर खेड़ में कार्तिक पूर्णिमा देव दीपावली के अवसर पर 56 भोग महाआरती के साथ सदियों पुराना प्रदेश का सबसे बड़ा मेला अयोजित हुआ।मीडिया प्रभारी दौलत आर. प्रजापत ने बुधवार शाम 6.00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि इस पावन अवसर पर जिले सहित हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे।