देेेवरिया: बिंदही गांव में पोखरे में डूबने से किशोर की मौत, घर में मचा कोहराम
Deoria, Deoria | Oct 26, 2025 देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के बिंदही गांव में रविवार सुबह 9 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के ही 12 वर्षीय छोटू पाल की पोखरे में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छोटू अपने दोस्त के साथ नहाने गया था, तभी अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथी किशोर के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और सीएचसी पथरदेवा ले........