वैर थाना पुलिस ने रास्ते में मारपीट कर डरा धमकाकर चोरी करने के मामले में आरोपी राजूसिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 30 जनवरी को गांव सीता निवासी हरप्रसाद पुत्र धर्मा गुर्जर ने शिकायत दर्ज कराई कि नावर थाना क्षेत्र के राजूसिंह पुत्र कुंवरसिंह समेत 10-15 लोग जंगल भौडागांव तेल मील के पास लाठी-डंडों से मारपीट कर धमकाकर 6,300 रुपये और तेल के खाली पीपो