पलिया: पलिया विधायक रोमी साहनी ने बोझिया गांव में दिवंगतों के परिजनों को ढांढस बंधाया, कहा- दुख की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं
बोझिया गांव में पलिया विधायक ने दौरा कर दो दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों से मुलाकात कीऔर उन्हें सांत्वना दी।विधायक सबसे पहले सोबरन इंटर कॉलेज के शिक्षक एवं पार्वती गैस एजेंसी के मालिक के घर पहुचे। इसके बाद विधायक मुरादपुर गांव के पास सड़क हादसे में हुई दाम्पति के घर पहुचे।उन्होंने परिजनों को ढाढ़स बांधते हुए कहा इस दुख की घड़ी में मैं परिवार के साथ खड़ा हूँ।