बरही: बरही नगर के खेर मंदिर के पास दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत, वन विभाग ने कराई मुनादी
Barhi, Katni | Sep 29, 2025 बरही में करीब 15 दिन से तेंदुआ की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल बना है सोमवार को सुबह 7:00 बजे हरतला पेट्रोल पंप के पास तेंदुआ देखा गया इसके पश्चात शाम 7:00 बजे खेर मंदिर के समीप तेंदुआ को देखा गया जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया वहीं मामले की सूचना पर रेंजर गोविंद नारायण शुक्ला टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजरा लाग