सरदारशहर: हिराजसर के राजकीय विद्यालय में जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में खिलाड़ियों का स्वागत किया गया
सरदारशहर के हिराजसर गांव में 14 से 17 सितंबर तक आयोजित हुई 69वीं जिलास्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों का स्वागत समारोह विद्यालय परिसर में रखा गया। इस अवसर पर गांव के सामाजिक कार्यकर्ता पवन सोनी ने बुधवार शाम 6 बजे बताया की बालक वर्ग में हीराजसर लगातार तीसरी बार प्रथम स्थान पर रही। वही रामसीसर भेड़वालिया द्वितीय और खूड़ी तीस