मोहनिया: रतवार नदी के समीप स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में जीजा-साला घायल, इलाज के बाद रेफर
रतवार नदी के समीप स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार जीजा और साला गंभीर रूप से घायल हो गए,घायलों की पहचान भभुआ के सिकठि निवासी कुंडल कुमार और कुदरा के बैजनाथ निवासी रवि कुमार हैं,कुंडल कुमार की हड्डी दो जगह टूटने के कारण रेफर कर दिया गया।थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने रविवार की सुबह 6:30AM फोन पर कहा आवेदन नहीं मिला है।