बांसी: बांसी खलीलाबाद मार्ग पर देवरिया के पास परिवहन निगम की बस का टायर फटने से 65 वर्षीय साइकिल सवार वृद्ध की हुई मौत
थाना कोतवाली बांसी अंतर्गत बांसी खलीलाबाद मार्ग पर देवरिया गांव के पास मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे परिवहन निगम की एक अनुबंधित बस का टायर फट जाने से बगल से गुजर रहे 65 वर्षीय साइकिल सवार लाल वचन मिश्र उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम भीटिया की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही बांसी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई कर लाश को पीएम भेज दिया।