समस्तीपुर: भरहर चौक: हाई टेंशन तार की चपेट में आने से खाद लदी ट्रक में आग, ड्राइवर की मौत, खलासी घायल
समस्तीपुर जिले के सिंधिया थानाअध्यक्ष शनिवार 7:00 बजे के आसपास बताया कि समस्तीपुर से खाद लेकर निमि जा रही ट्रक भरहर चौक पर हाई टेंशन बिजली के तार के करंट के चपेट में आ गयी जिससे ट्रक में आग लग गई ।ड्राइवर सह मलिक पप्पू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई ।खलासी गोलू कुमार घायल हो गया।