फरसगांव: दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व के अवसर पर ग्राम लंजोड़ा में मोर संगवारी लोक कला मंच का आयोजन किया गया
फरसगांव ब्लॉक के ग्राम लंजोड़ा में दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व के अवसर पर दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा शुक्रवार की रात छग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिसके मोर संगवारी लोक कला मंच मूदखुसरा(बालोद) एवं भोथली(कुरूद) के कलाकारों के द्वारा रंगारंग नृत्य व संगीत प्रस्तुति दिया जा रहा है। जिसे देखने आस पास गांव के ग्रामीणों बड़ी संख्या में पहुंचे हुए है।