बड़हिया: बड़हिया PSS के बटन पट चालक की कॉलेज घाट गंगा नदी में डूबने से मौत, 6 माह पहले हुई थी शादी
बड़हिया गंगा नदी के कॉलेज घाट पर बुधवार 8 बजे एक युवक की गंगा में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गयी।जो बड़हिया PSS में SBO के रूप में कुंदन पदस्थापित था।ख़बर लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हो सका है। जिसकी खोजबीन के लिए NDRF टीम के साथ साथ स्थानीय गोताखोर लगातार प्रयासरत है। कुंदन मुंगेर से बड़हिया ड्यूटी के लिए आता था।