पलिया: गौरी फंटा थाना पुलिस ने अपहरण और विभिन्न मामलों में वांछित एक आरोपी को गौरीफंटा कस्बे से किया गिरफ्तार
गौरीफंटा थाना प्रभारी निरीक्षक में आज शनिवार को दोपहर करीब 3:00 बजे प्रेस नोट जारी कर जानकारी देते हुए बताया है। कि गौरी फंटा थाने में अपहरण व विभिन्न मामले में वांछित चल रहा एक वांछित आरोपी विवेक कुमार उर्फ विकास पुत्र पवन कुमार निवासी ग्राम सिमरी पुरवा बसंतापुर कला को गौरी फंटा पुलिस ने कस्बे से किया गिरफ्तार।