देेेवरिया: गौरी बाजार क्षेत्र में जगह-जगह लगे अद्भुत दुर्गा जी के पंडाल, कहीं जागरण तो कहीं शंकर जी की खुल रही है आंख
Deoria, Deoria | Sep 30, 2025 देवरिया जनपद के गौरी बाजार क्षेत्र में अद्भुत दुर्गा पंडाल सजाए गए हैं जहां मंगलवार शाम 3:00 बजे के करीब पब्लिक ऐप टीम ने कई स्थानों पर पहुंची जहां रैश्री चौराहे पर देवी जागरण होता रहा तो ही दूसरे पंडाल में शंकर जी का नेत्र खुल रहा है और बंद हो रहा है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ जहां लोग सेल्फी भी ले रहे हैं इस तरह के पूरे जनपद में अद्भुत पंडाल सजाए गए हैं।