मलसीसर: जर्जर हवेली गिराने के मामले में जिला कलेक्टर के आदेश पर गठित जांच टीम मंडावा पहुंची
मंडावा के वार्ड 6 स्थित जर्जर हवेली को आधा-अधूरा गिराए जाने के मामले में अब जांच शुरू हो गई है। जिला कलेक्टर के आदेश पर गठित जांच समिति मंडावा पहुंची और मौके का निरीक्षण किया। जांच समिति में पुरातत्व विभाग जयपुर के नीरज त्रिपाठी, ईओ जैकीराम गोयल, पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता और पर्यटन केंद्र के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी शामिल रहे।