बगहा: रामनगर में गन्ने की फसल में लगी आग
ख़बर बगहा के रामनगर से है जहां नेपाली टोला मुंडला बारवा बजरिया के सरेह में गन्ने की फसल में अचानक आग लगने के कारण लाखों की गन्ना की फसल जल गई हैं, आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कई खेतों में जा पहुंची स्थानीय लोग के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,इसकी जानकारी सोमवार शाम 4 बजे करीब दी गई हैं।