भरथना: बकेवर कस्बे के समीपवर्ती पराग डेयरी ग्राउंड में सजी आतिशबाजी की बाजार, प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए
बकेवर कस्बे के समीपवर्ती पराग ङेयरी ग्राउंड में शनिवार देरशाम 5 बजे दीपावली पर्व को देखते हुए इस वर्ष भी पिछले वर्ष की भांति आतिशबाजी का बाजार सजाया गया है।भरथना उपजिलाधिकारी (SDM) काव्या सी के निर्देश पर आतिशबाजी विक्रेताओं को तीन दिन के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए हैं। इस बाजार में करीब डेढ़ दर्जन के लगभग दुकानें लगाई गई हैं,