खुर्जा: खुर्जा क्षेत्र के NH34 अगवाल रेलवे पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
खुर्जा क्षेत्र के nh34 अगवाल रेलवे पुल के पास एक बाइक सवार युवक की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने के कारण मौत हो गई, बताया गया कि अलीगढ़ की ओर यह बाइक सवार जा रहा था, अगवाल रेलवे पुल के पास अचानक से यह हादसा हुआ जिसमें युवक की मौत हो गई,हादसा रविवार शाम लगभग 4:00 बजे हुआ बताया गया है।