सिविल लाइन चौराहे के पास नशे में धुत रईसजादों ने कार चालक से की मारपीट व तोड़फोड़, वीडियो वायरल
Raebareli, Raebareli | Jan 12, 2026
कोतवाली नगरक्षेत्र के,लखनऊ प्रयागराज हाईवे स्थित सिविल लाइन चौराहे पर,रविवार की रात को तीन रईसजादों ने नशे में आकर,हाईवे पर जमकर उत्पाद मचाया कार चालक से,मारपीट की तोड़फोड़ की और पुलिस से भी अभद्रता की जिसके,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।शहर कोतवाल,शिव शंकर ने बताया कि ने तीनों को पकड़कर थाने लाया गया है।आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी गईं है।