कांगड़ा: HRTC परिचालक संघ के सदस्यों ने कागड़ा स्थित कार्यालय में HRTC उपाध्यक्ष अजय वर्मा से मुलाकात की, जताया आभार
Kangra, Kangra | Sep 22, 2025 सोमवार को 1 बजे HRTC परिचालक संघ के सदस्यों ने HRTC उपाध्यक्ष अजय वर्मा से उनके कार्यालय में मुलाकात की । यहां पहुंचने पर उन्होंने कहा 2006 और 2012 में उनकी वेतन विसंगतियों की समस्या को अजय वर्मा ने समझा , उन्होंने इन विसंगतियों को दूर करने के लिए कार्य करते हुए निदेशक मंडल की बैठक में इसे स्वीकृत करवाया जिसके लिए हम सभी परिचालक उपाध्यक्ष का आभार करते है।