राजसमंद: राजसमंद के कांकरोली में ग्वालबालों ने खेखरा खिलाकर मनाया गोवर्धन पर्व, द्वारकाधीश मंदिर में हुए विशेष दर्शन
राजसमंद। कांकरोली स्थित द्वारकाधीश मंदिर परिसर में आज ग्वालबालों ने पारंपरिक रीति से "खेखरा खिलाने" की रस्म निभाकर गोवर्धन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। भगवान द्वारकाधीश के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। मंदिर में विशेष सजावट की गई और खेखरा प्रसाद का वितरण हुआ।