निवाड़ी: तारा माई मंदिर के पास मधुमक्खियों के हमले में 8 लोग घायल, हवन करते समय हुआ हादसा
Niwari, Niwari | Sep 28, 2025 निवाड़ी जिले के तारा माई मंदिर पर आज दिनांक 28 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे इंदौर से कुल की माता का पूजन के लिए कुछ लोग आए हुए थे और वही हवन के दौरान नीम के पेड़ पर लगा मधुमक्खियां का छत्ता लगा हुआ था जैसे ही हवन हुआ तो मधुमक्खियां के छत्ते में धुआं लगते ही मधुमक्खियां ने हमला कर दिया जिससे छोटे बड़े सहित कुल 8 लोग घायल हुए हैं जिन्हें झांसी रैफर किया गया है।