बख्शी का तालाब: महोना स्वास्थ्य केंद्र के पास अनियंत्रित हाफ़ दल ने सड़क पार कर रही महिला को मारी टक्कर, दोनों पैर टूटे, ट्रामा रेफर
रामेश्वरी निवासी महोना के पति ने पुलिस को बताया है कि उनकी पत्नी एक अन्य महिला के साथ सामुदायिक शौचालय जा रही थी। बाराबंकी से इटौंजा आम लादने जा था हाफ डाला ने महिलाओं को टक्कर मार दिया।