गौनहा: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मंगुराहा वन प्रक्षेत्र में सफारी के पहले दिन बाघ का दीदार
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मंगुराहा वन प्रक्षेत्र में सफारी सत्र के पहले ही दिन बाघ का दीदार हुआ l सफारी के दौरान विशाल रॉयल बंगाल टाइगर सफारी रूट पर ही चलते हुए दिखा। नए सफारी रुट पर निकले पर्यटक बाघों को देखकर आनंदित हुए। नरकटियागंज से आये पीयूष कुमार, धनराज तिवारी, वीणा देवी, अविका प्रयटको ने बताया की चिड़ियाघर मे बाघ को तो बहुत ही देखे थे लेकिन लाइव नही।