नाबालिग बालक पर हैवानियत की हद पार करने वाले आरोपी को बरही पुलिस ने कानून का असली चेहरा दिखाया। बरही पुलिस की त्वरित और कड़क कार्रवाई में आरोपी युवक को पैदल मार्च कराते हुए बरही चौक तक लाया गया। यह कार्रवाई सिर्फ़ सज़ा नहीं, बल्कि उन दरिंदों के लिए खुली चेतावनी है जो मासूमों को आसान शिकार समझते हैं। कानून के डंडे के आगे कोई रसूख, कोई दबंगई नहीं चलेगी