नानपारा: गोविन्दपुर में सर्पदंश से युवक गंभीर, खेत में घास काटते समय सांप ने डसा, चरदा सीएचसी में इलाज जारी
गोविन्दपुर गांव में एक युवक को सांप ने डस लिया। घटना तब हुई जब दयाराम पुत्र महाबीर खेत में खस काट रहा था। सांप के काटने के बाद परिजन तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरदा ले गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. महेश विश्वकर्मा ने बताया कि मरीज की हालत स्थिर है। डॉक्टरों की टीम लगातार मरीज की निगरानी कर रही है।