मधुबन: मधुबन पुलिस ने फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
Madhuban, Mau | Sep 15, 2025 थाना क्षेत्र के अलग- अलग कांडों में फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर सोमवार की दोपहर 12 बजे जेल भेज दिया। गिरफ्तार वारंटी राधेश्याम पुत्र स्व राजनारायण निवासी जगदीशपुर थाना मधुबन जनपद मऊ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना में पूर्व से मामला दर्ज था । जिसके बाद से ही वारंटी फरार चल रहा।