अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के गांधी पार्क में डीडीए के खिलाफ समिति ने दिया धरना, डीडीए समाप्त न होने तक आंदोलन जारी रखने की दी चेतावनी
Almora, Almora | Sep 16, 2025 डीडीए की समाप्ति की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को भी समिति ने गांधी पार्क में धरना दिया। सरकार से जल्द पर्वतीय क्षेत्रों से डीडीए समाप्त करने की मांग उठाई। दोपहर करीब 03 बजे वक्ताओं ने कहा कि पिछले सात साल से भी अधिक समय से डीडीए को हटाने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी उनकी मांग को लगातार अनसुना किया जा रहा है।