पाटन: दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़ीं, दोनों चालक घायल, अस्पताल में इलाज जारी
Patan, Palamu | Nov 4, 2025 पाटन प्रखंड के किशनपुर कु ड़वां मुख्य पथ नवादा यात्री सेड के पास दो मोटरसाइकिल आपस में जोरदार टक्कर हुआ जिसके बाद दोनों चालक हुए घायल दोनों को किशनपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया जबकि इसकी सूचना किशनपुर ओपी पुलिस को दी गई।