कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी निवासी कमल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया है कि गांव में उसका 80 वर्गमीटर का प्लॉट है, जिस पर वह काबिज है। वह अपनी मां के साथ प्लॉट पर काम कर रहा था। आरोप है कि तभी गांव का ही राहुल प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से आया और उसके व उसकी मां के साथ गाली—गलौज करते हुए मारपीट की।