डेरापुर: परजनी हॉल्ट के पास ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा
मंगलपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग स्थित परजनी हॉल्ट के पास खंबा संख्या 1086 / 17 के सामने शनिवार की देर रात ट्रेन से गिरकर कंचौसी वार्ड नंबर 8 निवासी अरविंद की मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वैधानिक कार्यवाही शुरू की है।