निम्बाहेड़ा: मेहसाणा में जेवरात चोरी के वांछित आरोपी को निंबाहेड़ा से गिरफ्तार किया, कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने गुजरात के मेहसाणा जिले में एक साल पहले हुई सोने-चांदी के जेवरात चोरी प्रकरण के वांछित आरोपी नरेंद्र कंजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि आईजी उदयपुर रेंज के विशेष अभियान ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ चल रही है। इसी दौरान थानाधिकारी रामसुमेर मीणा की टीम ने गिरफ्तार किया।