अनगड़ा: गोंदलीपोखर बाजार में दिवाली को लेकर बाजारों में दिखी रौनक
Angara, Ranchi | Oct 20, 2025 दिवाली को लेकर गोंदलीपोखर बाजार में लोगों की भीड़ देखी गई । इस दौरान लोग घर सजावटी की समान दिया, लाइट, मिट्टी के खिलौने, मिठाइयां इत्यादि खरीदते नजर आए । आज सोमवार शाम 4:00 को गोंदलीपोखर बाजार में लोगों की भीड़ देखी गई ।