मेरठ: मेरठ में बारिश से रामलीला ग्राउंड की तैयारी पर पानी, भीगा रावण, दहन पर संकट मंडराया
Meerut, Meerut | Oct 2, 2025 मेरठ। दशहरे की रौनक में गुरुवार शाम हुई बारिश ने खलल डाल दिया। बरसात से दिल्ली रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में पानी-पानी हो गया। जगह-जगह जलभराव और कीचड़ से मेले में आए लोग परेशान हो उठे। हालत यह रही कि बारिश का पानी मंच तक पहुंच गया और रावण का विशालकाय पुतला भी भीग गया।