आदित्यपुर गम्हरिया: रापचा के जय चंद्रावती पूजा पीठ में जल भरकर शुरू हुई दुर्गा पूजा, 11 दिनों बाद होगा विसर्जन
सोमवार 22 सितंबर सुबह 10:00 बजे के आसपास मिली जानकारी के अनुसार बताया गया क्षेत्र की सबसे पौराणिक माने जाने वाली जय चंद्रावती पूजा पीठ घट में जल लाकर शुरू की गई पारंपरिक दुर्गा पूजा जहां नौ देवियों के विभिन्न स्वरूपों की मूर्ति बनाकर पूजा की जाती है बताया गया कि पूरे पूर्वी भारत में मां दुर्गा भगवान गणेश कार्तिकेय महालक्ष्मी मां सरस्वती की मूर्तियों के साथ प