रुदौली: लखनीपुर गांव में तालाब खाता की जमीन से सटी खतौनी की जमीन को अलग कराने की मांग उप जिलाधिकारी रुदौली से महिला ने की
खबर रुदौली तहसील क्षेत्र के लखनीपुर गांव की है, इस संबंध में बनगवां गांव निवासिनी महिला जयरानी ने रविवार की शाम को बताया कि लखनीपुर गांव में तालाब खाते की भूमि से सटी उसकी जमीन है, उन्होंने अपनी भूमि का रकबा नाप कर अलग कराने की मांग SDM रुदौली विकासधर दुबे से किया है, जयरानी का कहना है कि वह लंबे समय से इस भूमि पर काबिज है, जिससे उसे कभी परेशानी ना हो सके।