मेरठ: लाला का बाजार से 7 लाख रुपये का 2.5 हजार किलो नकली मावा बरामद
#MeerutNews #FakeMawa #FoodAdulteration
उत्तर प्रदेश के मेरठ में लाला का बाज़ार से खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 2.5 हजार किलो नकली मावा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹7 लाख बताई जा रही है। जांच के दौरान मावे से दुर्गंध और कड़वाहट आने पर उसे गुणवत्ता परीक्षण में फेल घोषित किया गया, जिसके बाद यह जब्ती की गई। त्योहारों के सीजन में मिलावटखोरों पर की गई यह कार्रवाई स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में अहम कदम है। #gbntoday #MeerutNews #FakeMawa #FoodAdulteration #LalaKaBazaar #HealthHazard #FoodSafety #UPNews #Diwali2025 #FestivalSeason #FoodRaid #Bre