रहटगांव: टेमागांव: किसान के खेत से अज्ञात चोर ने 10 कट्टी सोयाबीन की चोरी की, थाने में रिपोर्ट दर्ज
राहतगांव टेमा गांव निवासी हेमंत किरार द्वारा रहटगांव थाने में 27 नवंबर 2025 को 2:00 रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके खेत में बने टीन सेट से 25 नवंबर की रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा 10 कट्टी सोयाबीन की चोरी कर ली गई है