मगरोंन थाना के फतेहपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में डम्पर से टक्कर हादसे की घटना में दो घायलो को एम्बुलेंस द्वारा हटा सिविल अस्पताल भेजा गया,घायल कल्लन रजक और डल्लू अहिरवार का आज मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे इलाज किया गया,फतेहपुर मण्डल अध्यक्ष श्याम गर्ग और समाजसेवीयो की मदद से इलाज के बाद एक गम्भीर घायल कल्लन रजक को जिला अस्पताल दमोह रेफर किया गया है।