ललितपुर: शहर के मोहल्ला नजाई में घर की छत पर पटाखा चलाते समय किशोर की आंख में चद्दर घुसने से हुआ जख्मी, झांसी रेफर
सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शहर के मोहल्ला नजाई बाजार में घर की छत पर पटाखा चलाते समय किशोर की आंख में चद्दर घुसने से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया चद्दर का डिब्बा पटाखे पर रखकर चला रहा था किशोर, जिला चिकित्सालय से गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के मोहल्ला नजाई बाजार का मामला