झंडूता: झंडूता और भगेड़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा किरतपुर–नेरचौक फोरलेन पर नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया
झंडूता और भगेड़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा किरतपुर–नेरचौक फोरलेन पर नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ओवरस्पीड व रफ़ ड्राइविंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से औहर, भगेड़, ऋषिकेश एवं आसपास के क्षेत्रों में नाका लगाया जाता है। अभियान के दौरान तेज़ रफ़्तार, बिना हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने, गलत दिशा में वाहन चलाने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन पर कार्यवाही की।