फरीदाबाद: डाबुआ कॉलोनी में सर्च अभियान के दौरान पुलिस को मस्जिद के अंदर मिला संदिग्ध पाउडर, कब्जे में लिया
फरीदाबाद में रविवार को पुलिस ने मस्जिदों में चेकिंग अभियान चलाया। डबुआ इलाके में चेकिंग के दौरान एक मस्जिद से पुलिस को 2 कट्टों और पॉलिथीन में सफेद रंग का संदिग्ध पाउडर मिला।जब इस मामले में वहां मौजूद लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ये सीमेंट है। हालांकि पुलिस ने पाउडर को जांच के लिए लैब भिजवा दिया है।