हसनगंज: उन्नाव संडीला मार्ग पर कस्बा औरास के नर्सरी पुलिया पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसली, बाइक सवार 2 युवक हुए घायल
उन्नाव जनपद के थाना औरास क्षेत्र के अंतर्गत उन्नाव संडीला मार्ग पर कस्बा औरास के नर्सरी पुलिया पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसली जिसमें बाइक पर सवाल दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हाला की घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जहांगीरों के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से दोनों घायल बाइक सवार युवकों को सीएचसी औरास इलाज के लिए भेज दिया हैं