सुवासरा: उद्घाटन के बाद सुवासरा गरोठ उज्जैन फोरलेन रोड पर टोल टैक्स शुरू, वाहनों को देना होगा कर
सुवासरा गरोठ उज्जैन फोरलेन रोड उद्घाटन के बाद टोल टैक्स लगा भी प्रारंभ हो चुका है। सुवासरा क्षेत्र के अंतरालिया टोल टैक्स के यहां से होकर उज्जैन जाना सुविधाजनक । कम समय में इस रोड से होकर पहुंचा जा सकता है। वही सुविधाजनक सड़क मार्ग का उद्घाटन होने के बाद टोल टैक्स भी लगना प्रारंभ हो गया है ।वहीं शामगढ़ सुवासरा सहित काफी जगह आने जाने को लेकर कट पॉइंट भी दिए ।